Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFilm Production Workshop at Darbhanga College of Engineering Enhances Students Creativity

फिल्म निर्माण के पहलुओं से रू-ब-रू हुए विद्यार्थी

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में फिल्म निर्माण कार्यशाला आयोजित की गई। विशेषज्ञों ने निर्देशन, पटकथा लेखन और अभिनय पर छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। ऑडिशन भी लिया गया, जिसमें कुछ छात्रों को भविष्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 19 Jan 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) में छात्र-छात्राओं के रचनात्मक और कलात्मक विकास के लिए फिल्म निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने फिल्म निर्माण के तकनीकी और रचनात्मक पहलुओं पर गहन चर्चा की। कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में एपिफेनी इंटरटेनमेंट से जुड़ी तान्या अडारकर प्रभु, एसोसिएट क्रिएटिव डायरेक्टर और पटकथा लेखक अनुपम तथा चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल शामिल रहे। विशेषज्ञों ने निर्देशन, पटकथा लेखन, अभिनय, संपादन और प्रोडक्शन जैसे विषयों पर छात्रों को कार्यशाला में महत्वपूर्ण जानकारी दी। विशेषज्ञों ने छात्रों का ऑडिशन भी लिया और उनकी प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों को भविष्य में एक्टिंग के लिए बुलाया जा सकता है। विशेषज्ञों ने डीसीई के छात्रों की प्रतिभा को सराहा। उन्होंने छात्रों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया और फिल्म निर्माण की चुनौतियों व संभावनाओं पर चर्चा की।

डीसीई के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि यह कार्यशाला छात्रों को फिल्म निर्माण के विभिन्न पहलुओं का व्यावहारिक अनुभव देने के उद्देश्य से आयोजित की गई। हमारी कोशिश है कि नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा को अधिक रचनात्मक और समग्र बनाया जाए, ताकि हमारे छात्रों को हर क्षेत्र में सफलता मिले। कार्यशाला में डीसीई के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें