बेनीपुर में खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की भीड़
बेनीपुर, आशापुर, बहेड़ा और धरौड़ा बाजार में धनतेरस और दीपावली के लिए खरीदारों की चहल-पहल बढ़ गई है। गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की कीमत 25 रुपये से 5000 रुपये तक है। मिठाई, कपड़े, सोना-चांदी और...
बेनीपुर। धनतेरस व दीपावली को लेकर विभिन्न सामान की खरीदारी के लिए सोमवार को बेनीपुर, आशापुर, बहेड़ा व धरौड़ा बाजार में खरीदारों की काफी चहल-पहल देखी गई। इधर इस बार गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति की कीमत 25 रुपये से लेकर पांच हजार तक है। इसके अलावा माला, मोती, पटाखा, फुलझड़ी आदि की खरीदारी भी लोग खूब कर रहे हैं। मिठाई की भी खूब मांग बाजारों में देखी जा रही है। इधर, टीवी, फ्रिज व एलईडी की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। सोना-चांदी की दुकानों पर भी लोग अपनी पसंद के जेवर की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं। रेडीमेड दुकान पर भी लोग विभिन्न प्रकार के कपड़े खरीदते देखे जा रहे हैं। बाइक, ट्रैक्टर, टेंपो आदि एजेंसी पर भी ग्राहक वाहन बुक करवा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।