रेलिंग फांदकर गड्ढे में गिरी बाइक, सवार की हुई मौत
सिंहवाड़ा में शोभन-एकमी बाइपास पर शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान राम उद्गार सदा के रूप में हुई है। जख्मी का उपचार...

सिंहवाड़ा। शोभन-एकमी बाइपास पर एम्स निर्माण स्थल के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। जख्मी का उपचार डीएमसीएच में चल रहा है। मृतक की पहचान मधुबनी जिले के बिस्फी थाने के कमला बारी पूर्वी टोल निवासी परीक्षण सदा के पुत्र राम उद्गार सदा के रूप में की गई है। जख्मी कमतौल थाना क्षेत्र के कुमरौली निवासी झरी माझी के पुत्र मिथिलेश मांझी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। बताया गया है कि वे दोनों बाइक से एकमीघाट की तरफ से शोभन आ रहे थे।
तेज रफ्तार से चल रही बाइक जैसे ही एम्स निर्माण स्थल के टर्निंग पर पहुंची कि चालक ने संतुलन खो दिया। इसके बाद बाइक रेलिंग से टकराकर जंप किया और लगभग 20 फीट नीचे गड्ढे में नदी की ओर पलट गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने युवकों को ऊपर लाने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच पहुंची सिमरी पुलिस ने दोनों को डीएमसीएच पहुंचाया। सिमरी पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में कर लिया। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।