Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFatal Road Accident Claims Life of Young Biker in Bihar

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

बिरौल में एक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक दीपू सदा की मौत हो गई। वह हाटी-कोठी सड़क से अपने गांव राजवा जा रहा था, जब उसकी बाइक खोरागाछी के पास एक पेड़ से टकरा गई। स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 19 Jan 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on

बिरौल। हाटी-कोठी से बिरौल जाने वाली मुख्य सड़क पर खोरागाछी के पास शनिवार की देर शाम सड़क हादसे में बाईक सवार युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान प्रखंड के रजवा गांव निवासी बुच्ची सदा के 23 वर्षीय पुत्र दीपू सदा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह बाइक से हाटी -कोठी सड़क से अपने गांव राजवा की ओर जा रहा था। इसी दौरान खोरागाछी के पास एक पेड़ से टकराकर वह बुरी तरह जख्मी हो गया। स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गये। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ. मृत्युंजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना में जख्मी को स्थानीय लोगों ने लाया था, लेकिन इलाज शुरू करने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी।

अस्पताल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व मृतक के परिजन शव को लेकर घर चले गये थे। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि घटना के बारे में अस्पताल से सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही परिजन शव ले गए थे। किसी ने आवेदन नहीं दिया है।

करंट लगने से जख्मी हुआ युवक

दरभंगा, नगर प्रतिनिधि। लहेरियासराय थाना क्षेत्र कॉमर्शियल चौक के पास शनिवार को एक ब्रांडेड शोरूम के सामने फ्लैक्स लगाने के दौरान बिजली तार से संपर्क होने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। उसके दोनों हाथ और पांव झुलस गए हैं। जख्मी की पहचान विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग निवासी रवि कुमार(25) के रूप में की गई है। जख्मी के परिजनों ने बताया कि रवि फ्लैक्स बनाने वाली एक दुकान में काम करता है। वह एक ब्रांडेड शोरूम का फ्लैक्स लगाने कॉमर्शियल चौक पर गया था। सीढ़ी के सहारे वह फ्लैस लगा रहा था। इसी दौरान बिजली के तार में करेंट दौड़ जाने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें