Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFatal Bus Accident in Darbhanga Young Biker Dies in Collision

एसएच 56 पर बस की ठोकर से बाइक सवार की हुई मौत

दरभंगा में शुक्रवार को एक बस की ठोकर से 21 वर्षीय बाइक सवार छोटू सहनी की मौत हो गई। घटना सोनकी थाना क्षेत्र में हुई, जब बस और बाइक में आमने-सामने टक्कर हुई। बस चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 19 Jan 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। दोनार-बेनीपुर एसएच 56 पर सोनकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर बस की ठोकर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना बस एवं बाइक के आमने-सामने टकराने से हुई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के शहजादपुर निवासी सुरेंद्र सहनी के पुत्र छोटू सहनी (21) के रूप में हुई है। घटना के बाद बस चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष बसंत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सड़क पर पड़े छोटू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले जाया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है।

बताया जाता है कि बस बेनीपुर की ओर से दरभंगा की ओर जा रही थी। बाइक सवार दरभंगा से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान सोनकी में बस ने बाइक को सामने से ठोकर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार छोटू का सिर फट गया था। ठोकर लगते ही वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। सड़क पर पड़े छोटू की मौत हो चुकी थी। इसी बीच भीड़ का फायदा उठाते हुए बस का चालक व खलासी वहां से भाग निकले। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस वहां पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई। दुर्घटनाग्रस्त बस एवं बाइक को थाना ले जाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें