व्यावसायिक बकरी पालन प्रशिक्षण के लिए किसान पटना रवाना
जाले | एक संवाददाता आत्मा योजना के तहत राज्यस्तरीय पांच दिवसीय व्यवसायिक बकरी पालन...
जाले | एक संवाददाता
आत्मा योजना के तहत राज्यस्तरीय पांच दिवसीय व्यवसायिक बकरी पालन प्रशिक्षण के लिए जाले से युवा किसानों का एक जत्था बुधवार को पटना के लिए प्रस्थान किया। किसानों के वाहनों को आत्मा निदेशक डॉ. पुर्नेंदु नाथ झा और उप निदेशक मौज अहमद ने संयुक्त रूप से प्रस्थान कराया। जाले के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक डॉ. प्रदीप कुमार और सहायक तकनीकी प्रबंधक अभिषेक आलोक ने संयुक्त रूप से बताया कि बकरीपालन के जरिए अब इलाके के किसान अपनी आमदनी बढ़ाएंगे। किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें समृद्ध बनाने के लिए कृषि विभाग की ओर से बकरीपालन प्रशिक्षण शुरू कराया है। आत्मा निदेशक डॉ. पुर्नेंदु नाथ झा ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित साठ किसानों को प्रशिक्षण के लिए पटना भेजा गया है। पांच दिनों का बकरी पालन का व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे किसान जहां बकरीपालन की शुरुआत करेंगे, वहीं वे जिले के अन्य किसानों को भी प्रशिक्षित करेंगे। प्रशिक्षित किसान विभिन्न बैंकों से ऋण लेकर भी बकरीपालन की शुरूआत कर सकेंगे । इससे किसान अच्छी आय भी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर जागरुकता अभियान भी चलाया जाता रहा है। अगले पांच दिनों तक ये किसान पटना में बकरी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटेंगे। उन्होंने बताया कि इस तरस की योजनाओं से सरकार किसानों की सोंच बदलकर एवं प्रशिक्षित कर उन्हें कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में रोजगार सृजन कर उनकी आय दोगुनी करना चाहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।