Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाFarmers are not getting the cost price of the crop

किसानों को फसल का नहीं मिल रहा लागत मूल्य

प्रखंड के माधोपट्टी पंचायत के रघौली सामुदायिक भवन बुधवार को भाकपा -माले से सम्बन्ध अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा का प्रखण्ड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 7 Nov 2019 04:21 PM
share Share

प्रखंड के माधोपट्टी पंचायत के रघौली सामुदायिक भवन बुधवार को भाकपा -माले से सम्बन्ध अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा का प्रखण्ड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

लक्ष्मण पासवान की अध्यक्षता में हुए सम्मेलन सह सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले के जिला सचिव बैधनाथ यादव ने कहा कि मोदी सरकार देश को बर्बाद करने पर तुली हुई है। रोजगार का अवसर पैदा करने के बजाय रोजगार के अवसर को ही बंद किया जा रहा है। किसानों के फसल का उचित लागत (मूल्य) भी नहीं मिल रहा है। जिससे पूरे देश में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। सभा को पार्टी के जिला कमिटी सदस्य भूषण मण्डल, धर्मेश यादव के अलावा लक्ष्मण पासवान, बेचन मुखिया, पप्पू पासवान, शत्रुधन पासवान नितेश्वर यादव ,आदि ने सम्बोधित किया। अंत में अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण सभा का प्रखण्ड कमिटी के चुनाव किया गया।

जिसमें अध्यक्ष नितेश्वर यादव, सचिव राम शोभित मुखिया चुने गए। वहीं कमिटी के सन्तोष मुखिया मिथिलेश पण्डित भोला महतो चन्देसर यादव शत्रुध्न पासवान लक्ष्मण पासवान जगदीश मण्डल सरयुग सहनी, प्रीति देवी ,सरिता देवी, पुतुल देवी, उषा देवी, सरोज देवी ,गीता देवी ,होरिल मुखिया, गणेश मुखिया ,शुबोध ठाकुर तथा प्रसाद मंडल सहित 21 सदस्य चुने गये। कमिटी में 9 नवम्बर को पटना में आयोजित रैली में अधिक से अधिक शामिल होने का निर्णय लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें