Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFarewell Ceremonies for Retired Educators in Darbhanga and Hanuman Nagar

सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

दरभंगा के आरबी जालान बेला कॉलेज में प्रो. विंध्याचल तिवारी का विदाई समारोह हुआ। शिक्षकों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। हनुमाननगर में भी शिक्षिका जयवंदिनी कुमारी को विदाई दी गई, जहां कई शिक्षकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 1 Dec 2024 01:10 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। आरबी जालान बेला कॉलेज में डॉ. नरेन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में सेवानिवृत्त हो रहे समाजशास्त्र विभाग के शिक्षक प्रो. विंध्याचल तिवारी का विदाई सह सम्मान समारोह हुआ। प्रधानाचार्य ने प्रो. विंध्याचल के साथ बिताए दिनों को याद किया। मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. अब्दुल हादी सिद्दीकी, बर्सर सह परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रो. एसएन राय, प्रो असलम, प्रो. ललित मोहन मिश्रा, प्रो. श्यामा कुमारी, प्रो. निरंजन प्रसाद गुप्ता, डॉ. संजीव कुमार चौधरी, प्रो. नसीम हैदर आदि थे।

सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षिका को विदाई

हनुमाननगर। रुपौली पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बिशौल में शिक्षिका जयवंदिनी कुमारी को सेवानिवृत्ति के बाद विदाई दी गई। बीईओ अशोक कुमार, रिटायर्ड बीईओ कैलाशपति यादव और हेडमास्टर अरुण कुमार की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में हाईस्कूल सेक्शन के वरीय शिक्षक प्रमोद कुमार राय, कन्या उर्दू मिडिल स्कूल नरसरा के एचएम शंभू शर्मा, बसुआरा हाईस्कूल के एचएम खुर्शीद आलम, शिक्षिका रेखा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें