Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFamily Protests Delay in Patient Transfer at DMCH Emergency Department

ट्रॉली मिलने में देर होने पर परिजनों ने किया हंगामा

दरभंगा के डीएमसीएच इमरजेंसी विभाग में मरीज को मेडिसिन विभाग में शिफ्ट करने में ट्रॉली मिलने में देर होने पर परिजनों ने हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि ट्रॉली चालक मरीज को शिफ्ट करने में आनाकानी कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 25 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग से मरीज को मेडिसिन विभाग शिफ्ट करने के लिए ट्रॉली मिलने में देर होने पर मंगलवार को परिजनों ने हंगामा किया। परिजन ट्रॉली चालक पर मरीज को शिफ्ट करने में आनाकानी का आरोप लगा रहे थे। सुरक्षा कर्मियों के बीचबचाव करने से मामला शांत हुआ। मरीज के परिजन बृजधारी ठाकुर कह रहे थे कि उनके नाना का इलाज चल रहा है। उन्हें मेडिसिन विभाग में शिफ्ट किया जाना था। आधे घंटे से अधिक समय से ट्रॉली का इंतजार कर रहे हैं। वे आरोप लगा रहे थे कि जो परिजन नजराना दे रहे हैं उनके मरीज को पहुंचाया जा रहा था। मेरे मरीज को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था। ट्रॉली चालक उनके आरोपों से इनकार कर रहा था। उसका कहना था कि मरीजों को बारी- बारी विभिन्न विभागों में पहुंचाया जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें