Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFamily Protests Death of Patient at DMCH Accuses Staff of Negligence

डीएमसीएच मेडिसिन विभाग में मरीज की मौत पर किया हंगामा

दरभंगा के डीएमसीएच में संतोष झा की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया। उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्स और जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट की। पुलिस की मदद से परिजनों को शांत कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 28 Nov 2024 01:14 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में इलाजरत घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के कोर्थू निवासी संतोष झा (52) की मौत से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को वहां जमकर हंगामा किया। मरीज के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने ड्यूटी पर मौजूद नर्स के साथ मारपीट की। उन लोगों ने वार्ड में मौजूद जूनियर डॉक्टर के साथ भी बदसलूकी की। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए कई कर्मी वहां से जान बचाकर भाग गए। सूचना मिलने पर बेंता थाने के अलावा डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची। काफी मशक्कत के बाद परिजनों को शांत कराया जा सका। जानकारी के अनुसार मरीज को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। बुधवार की सुबह 6.30 बजे उनकी मौत हो गई। इसके बाद उनके परीक्षण बेकाबू हो गए। बताया जाता है कि इस दौरान कई परिजन से नर्स का बाल पकड़कर उन्हें वार्ड से बाहर खींचने लगे। काफी मशक्कत के बाद नर्स को उनके चंगुल से छुड़ाया जा सका। बताया जाता है कि परिजनों ने करीब दो घंटे तक हंगामा किया। वे इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव ले जाने से इनकार करने लगे। स्थिति बिगड़ते देख उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार मेडिसिन विभाग पहुंचे। काफी मान-मनौअल के बाद परिजन वहां से शव लेकर चले गए। इधर, परिजनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर नर्सिंग स्टाफ ने मरीजों का फॉलोअप बंद कर दिया। इससे मरीज और उनके परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। उपाधीक्षक के आश्वासन पर नर्सिंग स्टाफ ने काम शुरू किया। इस मामले में अधीक्षक को आवेदन देकर पीड़ित नर्स ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करने वाले परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। उपाधीक्षक डॉ. हरेंद्र कुमार ने बताया कि मरीज के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गई। उन्हें गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनकी जान बचाने की पूरी कोशिश की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें