Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFamily Protests After 70-Year-Old Patient Dies in DMCH Due to Alleged Negligence

मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

दरभंगा के डीएमसीएच में 70 वर्षीय जय प्रकाश चौपाल की इलाज के दौरान मौत से परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सिंग स्टाफ पर हंगामा किया। मरीज को इमरजेंसी में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 6 March 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
मरीज की मौत से गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

दरभंगा। डीएमसीएच के ऑर्थोपेडिक विभाग में बुधवार को घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के आसी बंगरट्ठा निवासी मरीज जय प्रकाश चौपाल(70) की इलाज के दौरान मौत से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उन्होंने वहां की नर्सिंग स्टाफ को बुरा भला कहा। रेफर किए जाने पर मरीज को मेडिसिन इमरजेंसी नहीं पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने ट्रॉली कर्मी की पिटाई कर दी। मामला बिगड़ते देख हेल्थ मैनेजर संतोष कुमार ने वरीय अधिकारियों के अलावा बेंता थाना को मामले की सूचना दी। पुलिस काफी मशक्कत के बाद परिजनों का गुस्सा शांत करा सकी। मृतक के पुत्र मदन चौपाल ने बताया कि सीढ़ी से गिर जाने से उनके पिता का कूल्हा टूट गया था। पांच दिनों से उनका इलाज चल रहा था। बुधवार को उनका ऑपरेशन होना था। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे सांस फूलने की शिकायत होने पर चिकित्सक ने उन्हें मेडिसिन इमरजेंसी रेफर कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार विनती करने के बावजूद उन्हें इमरजेंसी पहुंचाने के लिए ट्रॉली कर्मी नहीं पहुंचा। उनकी तबियत बिगड़ने लगी और उन्होंने करीब 11 बजे दम तोड़ दिया। उनका आरोप है कि हालत बिगड़ने पर उन्हें बचाने का कोई प्रयास नहीं किया गया।

यूनिट इंचार्ज डॉ. राहुल रंजन ने मरीज के इलाज में लापरवाही के आरोप को निराधार बताया। उन्होंने बताया कि मरीज की किडनी फेल थी। उनका ब्लड यूरिया और क्रिटिनिन बहुत ज्यादा बढ़ा था। दम फूलने की भी शिकायत थी। मंगलवार को मेडिसिन के डॉक्टर को कॉल कर उन्हें दिखाया गया था। मरीज की हालत बेहद गंभीर थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें