Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsFamily Outrage Over Death of 70-Year-Old Woman Due to Alleged Oxygen Shortage at DMCH Emergency Department

डीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी से महिला की मौत का आरोप, हंगामा

दरभंगा के डीएमसीएच इमरजेंसी विभाग में 70 वर्षीय महिला मोकीमा खातून की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज की मौत हुई। हंगामे के बाद अधीक्षक ने मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 19 Feb 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
डीएमसीएच में ऑक्सीजन की कमी से महिला की मौत का आरोप, हंगामा

दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग स्थित इमरजेंसी विभाग में मंगलवार रात करीब आठ बजे इलाज के दौरान महिला मोकीमा खातून (70) की मौत होने पर परिजनों का आक्रोश फूट पड़ा। करीब तीन दर्जन परिजन वहां हंगामा करने लगे। वे ऑक्सीजन की कमी से मरीज की मौत होने का आरोप लगा रहे थे। घटना की सूचना पर बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी और निश्चेतना विभाग के अध्यक्ष डॉ. हरि दामोदर सिंह भी मौके पर पहुंचे। लोगों के समझाने पर वे शांत हुए। अधीक्षक ने मामले की जांच का भरोसा दिलाया। मृतका मोकीमा खातून लहेरियासराय थाने के पंडासराय बिचला टोला निवासी स्व. मो. कासिम की पत्नी थी। परिजन मो. इरफान ने बताया कि मरीज को सुबह 10 बजे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस फूलने व दमा की परेशानी थी। चिकित्सक ने एक्सरे कराने को कहा। परिजन का आरोप है कि मरीज को एक्सरे के लिए ले जाने के दौरान जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया था, वह खाली था। एक्सरे रूम के गेट पर मरीज ने दम तोड़ दिया। पक्षों की बात सुनी जाएगी। परिजनों ने आरोप लगाया कि विरोध जताने पर वार्ड बॉय खाली सिलेंडर लेकर वहां से फरार हो गया। परिजन एफआईआर करने की मांग कर रहे थे। जब आवेदन मांगा गया तो वे दिए बिना शव लेकर वहां से चले गए। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने बताया कि मरीज को बेहद गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया था। परिजनों के आरोप की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें