Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsExecute cases in the village office

ग्राम कचहरी में ससमय करें मामलों का निष्पादन

ग्राम कचहरी को धरातल पर उतारने तथा सशक्त और सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में अधिकारियों तथा ग्राम कचहरी के सरपंचों, उपसरपंचों, न्याय मित्रों एवं सचिवों की बैठक हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 22 Oct 2019 05:46 PM
share Share
Follow Us on

ग्राम कचहरी को धरातल पर उतारने तथा सशक्त और सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर सोमवार को प्रखंड सभागार में अधिकारियों तथा ग्राम कचहरी के सरपंचों, उपसरपंचों, न्याय मित्रों एवं सचिवों की बैठक हुई। बीडीओ आलोक कुमार और सीओ अजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्राम कचहरी कार्यों की समीक्षा की गयी तथा सरपंचों, उप सरपंचों, न्याय मित्रों तथा सचिवों को कई आवश्यक निर्देश दिए गए। बीडीओ श्री कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए ग्राम कचहरी के महत्वों पर प्रकाश डालते हुए सचिवों को ग्राम कचहरी का सही संचालन के लिए ससमय उपस्थित रहकर संबंधित कार्यो को संपादित करने के आदेश दिये। वहीं न्याय मित्रों को सुसंगत धारा के तहत ग्राम कचहरी में प्राप्त आवेदन के आलोक में त्वरित सुनवाई करने के दिशा में आवशयक निर्देश दिये। सीओ श्री झा ने सरपंचों को पंचायत में हो रहे भूमि विवाद को एवं अन्य विवाद को पंचायत स्तर पर निपटारा करने के लिए आवशयक पहल करने को कहा और कई सुझाव दिए। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रभाकर कुमार झा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अजय कुमार, निर्वाचन मास्टर ट्रेनर प्रशांत कुमार झा, प्रखंड कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें