Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाEstablishment of Sanskrit-Culture Extension Center at Shyama Temple for Cultural Enrichment

संस्कृति-संस्कृत विस्तार केंद्र की होगी स्थापना

कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने श्यामा मंदिर परिसर में संस्कृत-संस्कृति विस्तार केंद्र की स्थापना की घोषणा की। इस केंद्र के माध्यम से आम लोग संस्कृत सम्भाषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 15 Nov 2024 12:16 AM
share Share

दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय ने कहा कि संस्कार व संस्कृति की संवृद्धि के लिए श्यामा मंदिर परिसर में संस्कृत-संस्कृति विस्तार केंद्र स्थापित किया जाएगा। इसके माध्यम से आम लोग संस्कृत सम्भाषण का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे में शास्त्र चर्चा आसान होगी और वे शास्त्र की गहराई को समझ पाएंगे। कुलपति ने कहा कि इसमें सभी तरह के विद्वानों की अहम भूमिका होगी। कुलपति गुरुवार को संस्कृत विवि में गठित शास्त्र सम्वर्धिनी मंच के तत्वाधान में श्यामा मंदिर परिसर में विवि एवं रमेश्वर लता संस्कृत कॉलेज के छात्र व प्राध्यापकों की मासिक शास्त्र चर्चा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने श्यामा मंदिर न्यास पार्षद के सदस्यों से भी सहयोग मांगा। मंच संयोजक डॉ. यदुवीर स्वरूप शास्त्री एवं अध्यक्ष डॉ. दयानाथ झा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में न्यास के उपाध्यक्ष डॉ. जयशंकर झा ने कहा कि न्यास में प्रस्ताव लाकर इस शास्त्र चर्चा को सामाजिक परिप्रेक्ष्य में और व्यापक रूप दिया जाएगा।

पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि कार्यक्रम को कई विद्वानों ने सम्बोधित किया। मौके पर डॉ. मित्रनाथ झा, डॉ. रामसेवक झा, डॉ. रीतेश कुमार चतुर्वेदी, डॉ. सविता आर्या, डॉ. मैथिली कुमारी, डॉ. रेणुका सिन्हा, प्रो. पुरेन्द्र वारिक, डॉ. साधना शर्मा, डॉ. राम निहोरा राय, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. राजेश कुमार सिंह, उज्ज्वल कुमार, अंकित कुमार मिश्र, विश्वमोहन सहित कई छात्र-छात्राएं थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें