Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाEnvironmental Awareness and Voter Registration Issues Raised in Darbhanga

गोशाला में किया गया पौधरोपण

दरभंगा में जनसेवा ट्रस्ट द्वारा गोशाला परिसर में पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि एसडीओ विकास कुमार ने पौधरोपण के महत्व पर जोर दिया। विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने 2024...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 27 Nov 2024 07:52 PM
share Share

दरभंगा। जनसेवा ट्रस्ट की ओर से बुधवार को गोशाला परिसर में पौधरोपण सह जनजागरूकता कार्यक्रम तथा पर्यावरण संरक्षण पर संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि सदर एसडीओ विकास कुमार थे। जनसेवा के अध्यक्ष ने कहा कि हम लोगों का एकमात्र उद्देश्य है कि आने वाले भविष्य को पर्यावरण के दृष्टिकोण से बेहतर बनाएं। एसडीओ ने पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण को जरूरी बताया। जनसेवा के सचिव ललन झा ने कहा कि पौधरोपण का हम लोग मुहिम चला रहे हैं। मौके पर कोषाध्यक्ष पंकज ठाकुर, सोनू मिश्रा, कन्हैया कुमार, अफजल खां, गौशाला के प्रबंधक व कर्मी भी थे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने की उठाई मांग

केवटी। विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन निवेदन के माध्यम से 2024 लोकसभा चुनाव में कई मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब कर दिया गया था, इसे पुन: जोड़ने एवं जिंदा मतदाता को मृत घोषित करने वाले दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की। ध्यानाकर्षण से जीविका दीदियों की मांगों पर त्वरित विचार करने का आग्रह किया। शून्यकाल के माध्यम से शोभन बाईपास से लोहिया चौक तक सड़क को फोरलेन करने की मांग की। तारांकित प्रश्न से एनएच 105 से गाछी टोला बनवारी तक सड़क बनाने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें