Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsEmerging Talents Shine at Deepak Singh Rajput Cricket Tournament in Ali Nagar

टूर्नामेंट में आलोक-11 संभुआर को मिली जीत

अलीनगर में दीपक सिंह राजपूत क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ, जिसमें दरभंगा, मधुबनी और अन्य जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। भाजपा जिला किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 11 Jan 2025 01:22 AM
share Share
Follow Us on

अलीनगर। ग्रामीण क्षेत्र में खेल की कई प्रतिभाएं छुपी हुई हैं। जरूरत इस बात की है कि कोई उन्हें अच्छे से तराशने वाला मिल जाए। अगर सचिन तेंडुलकर के गुरु रमाकांत अचरेकर ने सचिन के अंदर की क्रिकेट प्रतिभा को पहचानकर तराशा नहीं होता तो दुनिया को इस स्तर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मिल नहीं पाता। ये बातें भाजपा जिला किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह पप्पू सिंह ने कहीं। उन्होंने शुक्रवार को अपने गांव नरमा में दीपक सिंह राजपूत क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस टूर्नामेंट में दरभंगा, मधुबनी और कई जिलों की क्रिकेट टीमें भागीदारी कर रही हैं। इस टूर्नामेंट को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। पप्पू सिंह ने कहा कि मैं तो अपने साथ के अभिभावकों से भी कहता हूं कि अगर आपका बच्चा खेलने में उत्सुक है तो उसे उचित प्रशिक्षण दिलाइये।

टूर्नामेंट के आयोजक दीपक सिंह ने कहा कि विजेता टीम को आकर्षक इनाम भी दिए जाएंगे और सभी बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। दीपक सिंह ने कहा कि पहले दिन का मुकाबला आलोक इलेवन संभुआर और सत्तू इलेवन दथुआ के बीच हुआ। इसमें आलोक इलेवन संभुआर ने जीत हासिल की। इस मौके पर कुंदन सिंह, अमित सिंह, सतेंद्र सिंह, अनुभव झा, त्रिपुरारी झा, बमबम झा, विकास, मोनू सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें