Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsEmergency Department Lacks Suturing Thread Patients Sent to Buy Supplies

स्टिच के लिए धागा खरीदने की मरीजों की बनी मजबूरी

दरभंगा के डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में जख्मी मरीजों को टांका लगाने के लिए धागा उपलब्ध नहीं है। परिजनों को बाजार भेजा जा रहा है। रोहित कुमार जैसे मरीज, जो मारपीट में घायल हुए हैं, टांका के लिए धागा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 25 Feb 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
स्टिच के लिए धागा खरीदने की मरीजों की बनी मजबूरी

दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में जख्मी मरीजों को टांका लगाने के लिए धागा उपलब्ध नहीं है। जख्मी मरीजों के पहुंचने पर उनके परिजनों को धागा खरीदने बाजार भेज दिया जाता है। इमरजेंसी विभाग में सड़क दुर्घटना में घायल होकर आ रहे मरीज को जख्म में टांका लाने के लिए टांका का धागा नहीं होने से परेशानी हो रही है। लहेरियासराय गुदरी बाजार से मारपीट में जख्मी होकर आए रोहित कुमार सिर में टांका लगाने के लिए सोमवार सुबह से भटक रहे थे। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में स्टाफ ने बताया कि टांका देने के लिए धागा नहीं है। धागा खरीदकर लाने के बाद ही टांका दिया जा सकता है। मरीज ने बताया कि जल्दबाजी में घर से पैसे लाना भूल गए। सिर में लगे जख्म में टांका लेने के लिए भटक रहे हैं। मालूम हो कि नए सर्जरी भवन में 17 फरवरी को इमरजेंसी शिफ्ट करने के समय से ही धागा नहीं है। इधर, उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इमरजेंसी में टांका देने के लिए धागा नहीं है, इस बात की जानकारी नहीं है। शीघ्र ही इसे मंगाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें