Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsElectricity Theft Busted in Lalpur Smart Meter Bypassed

स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी करते पकड़ा

सिंहवाड़ा के लालपुर गांव में स्मार्ट मीटर के पास से बिजली चोरी करते हुए एक महिला को पकड़ा गया। इंदल पासवान की पत्नी अमृता देवी पर एफआईआर दर्ज की गई है। सहायक विद्युत अभियंता की टीम ने मीटर बाइपास करके...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 6 Dec 2024 12:15 AM
share Share
Follow Us on

सिंहवाड़ा, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में स्मार्ट मीटर के बगल से बाईपास कर बिजली चोरी करते हुए छापेमारी टीम ने पकड़ लिया। इस मामले में सिंहवाड़ा थाने के लालपुर निवासी इंदल पासवान की पत्नी अमृता देवी पर एफआईआर दर्ज की गई है। सहायक विद्युत अभियंता जीकेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची छापेमारी टीम ने मीटर बाइपास कर बिजली की चोरी पकड़ ली। सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि उनके घर में स्मार्ट मीटर लगा था। राशि समाप्त होने के बाद कनेक्शन बंद हो गया था जबकि मीटर के पास लगे तार से बाईपास कर वह अपने परिसर में विद्युत की आपूर्ति कर रही थी। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में अनुसंधान शुरू किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें