Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsElectric Pole Theft Project Manager Files FIR Against Three in Baheri

बिजली पोल की चोरी में तीन पर प्राथमिकी

बहेड़ी थाना में जेके इलेक्ट्रिक कन्ट्रक्शन के परियोजना प्रबंधक अमित कुमार चौधरी ने तीन लोगों के खिलाफ बिजली पोल चोरी करने का आरोप लगाया। आरोप है कि चोरों ने सड़क किनारे गिराए गए 120 पोल में से 50 पोल...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 26 Dec 2024 12:45 AM
share Share
Follow Us on

बहेड़ी थाना में जेके इलेक्ट्रिक कन्ट्रक्शन एलएलपी के परियोजना प्रबंधक ने बिजली पोल चोरी करने का आरोप लगाकर तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। बता दें कि समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना के वाजितपुर बम्बइया गाँव के उक्त परियोजना प्रबंधक अमित कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत बहेड़ी प्रखंड के जोरजा सिरूआ चौर में सड़क किनारे 120 सीमेंट के लाल रंग का पोल गिराया था।जिसमें से मंगलवार को तीन बजे चोरी से 50 पोल ट्रक पर लोड कर बेचने के लिए कुछ लोग जा रहा था। सूचना मिलने पर उनके सहकर्मी धीरज कुमार व सुजीत कुमार ने उक्त ट्रक का पीछा करते हुए कुशेश्वरस्थान पुल के निकट पकड़ लिया।ट्रक ड्राइवर से पूछने पर उसने मोबाइल के धारक द्वारा पोल लोड करने की बात कही।बाद में उक्त ड्राइवर ने ट्रक लेकर भाग गया।इस संबंध में स्थानीय थाना में उक्त ट्रक के मालिक,चालक व उक्त मोबाइल नंबर के धारक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।इस कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई सुमन कुमार बनाए गए हैं।इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष वरूण कुमार गोस्वामी ने बताया कि उक्त ट्रक की बरामदगी कुशेश्वरस्थान के हीरनी से कर ली गई है।जबकि ड्राइवर की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें