Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाElderly Embrace Health with Ayushman Card Initiative in Singhwara

बुजुर्गों का बनना शुरू हुआ आयुष्मान कार्ड

सिंहवाड़ा में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग सीएचसी केंद्र पर पहुंच रहे हैं। आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के साथ बुजुर्गों को निशुल्क कार्ड बनाया जा रहा है। इस पहल से उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 21 Nov 2024 10:29 PM
share Share

सिंहवाड़ा। आयुष्मान कार्ड बनाना शुरू होने से बुजुर्ग लोगों में स्वस्थ रहने एवं लंबे समय तक जीवित रहने की ललक साफ दिख रही है। प्रखंड क्षेत्र के मनिकौली में राकेश राय, भरवाड़ा में विवेक कुमार, सिमरी में सरफराज आलम, रामपुरा में शुभम कुमार सहित अन्य पंचायत के सीएचसी केंद्र पर 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। कार्ड बनाने के लिए बुजुर्ग अपने साथ आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लेकर केंद्र पर पहुंच रहे हैं। मिथिलेश ठाकुर, महेंद्र दास सुरेश यादव, महामाया देवी, अफसाना खातून आदि ने बुजुर्गों ने बताया कि छोटी-मोटी पेंशन की राशि मिलने के कारण उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा था। लेकिन सरकार के इस निर्णय से उनका आत्मबल बढा है। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत में सीएचसी केंद्र पर शिविर की व्यवस्था की गई है। वहां लोगों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। बुजुर्गों ने बताया कार्ड बन जाने के बाद विभिन्न अस्पतालों, निजी अस्पतालों में उन्हें इलाज की सुविधा निशुल्क मिल सकेगी।

बीडीओ अमरेंद्र पंडित ने बताया कि निर्धारित समय के अंदर सभी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। एमओ आकांक्षा कुमारी ने निरीक्षण के दौरान दस दिसंबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान में सभी बुजुर्गों को अपना आयुष्मान कार्ड बना लेने आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें