Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsEhtesham reached Delhi from Pathankot

पठानकोट से दिल्ली पहुंचा एहतेशाम

देवरा बंधौली के वली अहमद के पुत्र एहतेशाम वली को उसके एक रिश्तेदार पठानकोट जीआरपी से प्राप्त कर गुरुवार को दिल्ली लेकर आए। अब उसे जाले लाने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस चार अक्टूबर को दिल्ली जाएगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 4 Oct 2019 02:55 PM
share Share
Follow Us on

देवरा बंधौली के वली अहमद के पुत्र एहतेशाम वली को उसके एक रिश्तेदार पठानकोट जीआरपी से प्राप्त कर गुरुवार को दिल्ली लेकर आए। अब उसे जाले लाने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस चार अक्टूबर को दिल्ली जाएगी। इस मामले के अनुसंधानक एसआई शिव कुमार राम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

सूत्रों की मानें तो एहतेशाम वली ने पठानकोट शहर में अपने आपको अकेला पाकर पठानकोट जंक्शन पर जाकर जीआरपी की शरण ली थी। वहां से उसने अपनी बहन और पिता से बात की थी। उसके पिता वली अहमद ने बताया कि एहतेशाम से दो अक्टूबर को उनकी बात हुई थी। वली अहमद ने गुरुवार को बताया कि एहतेशाम वली ने उन्हें मोबाइल फोन पर जानकारी दी है कि जब वह कमतौल रेलवे स्टेशन से उतरकर एक टेंपो से भरवाड़ा पहुंचा तो अज्ञात लोगों ने कुछ सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया। हालांकि इस मामले में उसने कोई विस्तृत जानकारी नहीं

दी है।

सूत्रों की मानें तो एहतेशाम एक-दो बार और भी घर से बाहर जा चुका है। हलांकि उसके पिता इस बात से इनकार करते हैं। एहतेशाम के पिता से मिली जानकारी चौंकाने वाली है। पुलिस के अब तक के अनुसंधान और उसके पिता के बयान में बहुत अंतर दिख रहा है। ऐसे हालात में एहतेशाम वली से पुलिस की पूछताछ के बाद ही इस मामले की गुत्थी सुलझ पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें