पोस्टर मेकिंग में जूलॉजी के अभिषेक गुप्ता प्रथम
दरभंगा में लनामिवि के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग ने पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। पोस्टर मेकिंग में अभिषेक गुप्ता ने पहला, शल्पिा कुमारी ने दूसरा और शैलजा...
दरभंगा। लनामिवि के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य पर पोस्टर मेकिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जूलॉजी विभाग के अभिषेक गुप्ता प्रथम, रसायन शास्त्र विभाग की छात्रा शल्पिा कुमारी द्वितीय और तृतीय स्थान पर अंग्रेजी विभाग की शैलजा सरोज एवं वनस्पति विभाग की छात्रा प्रियदर्शिनी कुमारी रहीं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में 35 एवं निबंध प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागी रहे। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नर्णिायक की भूमिका में समाजशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. लक्ष्मी कुमारी एवं डॉ. सारिका पांडेय रहीं, जबकि निबंध प्रतियोगिता के नर्णिायक मंडल में संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. ममता स्नेही एवं डॉ. मोना शर्मा शामिल रहे। प्रतियोगिता में भूगोल विभाग के अलावा अंग्रेजी, वनस्पति शास्त्र, जंतु वज्ञिान, मनोवज्ञिान, राजनीति वज्ञिान एवं रसायन शास्त्र विभाग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता का परिणाम मंगलवार को घोषित किया जाएगा। विभागाध्यक्ष डॉ. अनुरंजन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वद्यिार्थियों को समसामयिक विषयों पर आधारित प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। संचालन डॉ. रश्मि शिखा और डॉ. मनु राज शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन विभागीय शक्षिक डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।