ग्रामीणों ने नशेड़ी को िकया पुलिस के हवाले
सिंहवाड़ा में नशे में धुत एक व्यक्ति ने भरवाड़ा रजा चौक पर हंगामा किया। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की। पुलिस ने मो गुलामूद्दीन को गिरफ्तार किया। नशेड़ी लोगों के साथ बदसलूकी कर रहा था। पुलिस ने उसे इलाज के...

सिंहवाड़ा। नशे की हालत में भरवाड़ा रजा चौक पर हंगामा कर रहे नशेड़ी की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। वह नशे की हालत में आने जाने वालों से बदसलूकी कर रहा था। मौके पर पहुंची सिंहवाड़ा पुलिस ने नशेड़ी भपुरा निवासी मो गुलामूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की भरवाड़ा में एक नशेड़ी हंगामा कर रहा है। जिससे आने जाने वाले लोगों के साथ बदसलूकी कर रहा है। सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग नशेड़ी को लोग लफ्फर थप्पड़ से पिटाई कर रहे हैं। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया। सिंहवाड़ा सीएचसी में उपचार के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कारबाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।