Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDrug Addicts Attack Health Workers at Kiratpur Community Health Center

नशेड़ियों ने सीएचसी में स्वास्थ्यकर्मियों को पीटा

किरतपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशेड़ियों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला किया। हेल्थ मनेजर का सिर फटा और लेखापाल की पिटाई की गई। इस घटना से अस्पताल में भगदड़ मच गई और डॉक्टरों ने अपनी जान बचाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 21 Nov 2024 07:04 PM
share Share

गौड़ाबौराम। किरतपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नशेड़ियों ने घुसकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। नशेड़ियों ने अस्पताल के हेल्थ मनेजर का सिर फोड़ने के साथ अस्पताल के लेखापाल की मीजमकर पिटाई कर दी। नशेड़ियों के हमले से जख्मी हुए हेल्थ मनेजर मनोज कुमार ने बताया कि नशेड़ियों के हमले से अस्पताल में भगदड़ मच गई। अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारी इधर-उधर छुपकर अपनी जान बचाई।

बुधवार को घटित हुई इस अप्रत्याशित घटना से अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारियों में भय का माहौल कायम हो गया है। अस्पताल के डॉक्टर रौशन भारती ने बताया कि जख्मी हुए स्वास्थ्य कर्मियों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के हेल्थ मनेजर व एऑउटेंट को काफी चोटें आई है। अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि नशेड़ियों के उग्र तेवर को देख अस्पताल के सुरक्षा प्रहरी भी अस्पताल के कर्मचारियों को बचाने आगे नहीं आये। सुरक्षा गार्ड भी इधर उधर कोने में दुबक गये। अस्पताल के एक चिकित्सक डॉक्टर महमूद ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी बदमाशों ने अस्पताल के फर्मासिस्ट जयगोविंद प्रसाद के साथ मारपीट की थी। उन्होंने कहा कि अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी घटना के समय कहीं बाहर गये हुए थे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीके ठाकुर ने दूरभाष पर समर्पक किऐ जाने पर बताया कि वे अभी आपरेशन में लगे हुए हैं। फुर्सत मिलने पर विशेष जानकारी दी जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें