Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDr Vinod Kumar Ojha Issues Guidelines for Undergraduate Students ID Creation at Lalit Narayan Mithila University

अपार आईडी के लिए अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को निर्देश जारी

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को अपार आईडी बनाने और नाम में भिन्नता को सुधारने के निर्देश दिए हैं। सभी संबद्ध कॉलेजों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 23 Jan 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
अपार आईडी के लिए अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों को निर्देश जारी

दरभंगा, नगर संवाददाता। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-27) के छात्र-छात्राओं के अपार आईडी को लेकर परीक्षा नियंत्रक सह विवि नैड सेल के फाइनल वैलीडेटर डॉ. विनोद कुमार ओझा ने सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी किया है। कॉलेजों को निर्देश दिया गया है कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर के वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने अब तक अपार आईडी नहीं बनाया है, उन्हें शीघ्र आईडी बनाने की पहल करें तथा ऐसे छात्र-छात्राएं जिनके अपार आईडी में अंकित नाम परीक्षा प्रपत्र में अंकित नाम से नहीं मिलता, वैसे छात्रों को परीक्षा प्रपत्र में अंकित नाम के अनुसार अपना आधार कार्ड अपडेट कराने का निर्देश दें।

जारी पत्र में कहा गया है कि छात्र-छात्राओं के अर्जित क्रेडिट डिजिलॉकर के अपार पोर्टल पर अपलोड करने के क्रम में पाया गया कि कई छात्रों ने प्रथम सेमेस्टर का फार्म भरते समय गलत अपार आईडी अंकित की है एवं कई छात्रों के आईडी में अंकित नाम परीक्षा प्रपत्र के नाम से भिन्न हैं। कॉलेजों को एक्सेल शीट में सूचना भरकर संशोधित सूची 10 फरवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें