Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDr Sheila Kumari Takes Charge as Fourth Female Superintendent of DMCH

डॉ. शीला ने संभाला अधीक्षक का कार्यभार

दरभंगा में डॉ. शीला कुमारी ने डीएमसीएच की चौथी महिला अधीक्षक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। प्राचार्य डॉ. अलका झा ने उन्हें प्रभार सौंपा। डॉ. शीला ने अस्पताल के हर विभाग का भ्रमण करने और बेहतर सेवाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 8 Jan 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। डीएमसीएच की चौथी महिला अधीक्षक के रूप में डॉ. शीला कुमारी ने मंगलवार को वहां का कामकाज संभाला। काफी संख्या में चिकित्सकों की उपस्थिति के बीच दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अलका झा ने अधीक्षक का अपना प्रभार डॉ. शीला कुमारी को सौंपा। उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार भी इस मौके पर मौजूद थे। प्रभार सौंपने के बाद डॉ. झा ने अधीक्षक के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान अपेक्षित सहयोग के लिए सभी चिकित्सकों को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि नई अधीक्षक के मार्गदर्शन में डीएमसीएच में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलती रहेंगी। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने इस दिशा में हरसंभव प्रयास किया। वहीं दूसरी ओर प्रभार ग्रहण करने के बाद डॉ. शीला कुमारी ने कहा कि वह अस्पताल के हर विभाग का भ्रमण करेंगी। वहां कार्यरत चिकित्सकों और कर्मचारियों से मिलकर अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की दिशा में पूरा प्रयास करेंगी। उन्होंने सभी चिकित्सकों व कर्मचारियों से समय पर अपने कार्य स्थल पर आकर सेवा भाव से अस्पताल के कार्य संपादन में सहयोग की आकांक्षा व्यक्त की। उन्होंने जनता की सेवा करने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए सरकार के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि दिन- रात परिश्रम कर सबकी आकांक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। बेहतर इलाज और सरकार की ओर से उपलब्ध सभी सुविधाओं को मरीजों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें