डीएमसीएच को मिलेंगी चार डायलिसिस मशीनें

किडनी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। डीएमसीएच को जल्द ही चार नई डायलिसिस मशीन प्राप्त हो जाएगी। बीएमएसआईसीएल से इसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। चार नई मशीन मिलने से दूर-दूर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 5 June 2020 12:10 AM
share Share

किडनी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए अच्छी खबर है। डीएमसीएच को जल्द ही चार नई डायलिसिस मशीन प्राप्त हो जाएगी। बीएमएसआईसीएल से इसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। चार नई मशीन मिलने से दूर-दूर से आने वाले मरीजों को डायलिसिस की सुविधा नि:शुल्क प्राप्त हो सकेगी।

फिलहाल मेडिसिन आईसीसीयू के हेमो डायलिसिस यूनिट में एक मशीन खराब पड़ी है। इस वजह से केवल एक मशीन से ही मरीजों को सुविधा मिल पा रही है। यह मशीन भी काफी पुरानी हो चुकी है। मरीजों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए अस्पताल अधीक्षक ने नई मशीनों की मांग की थी। अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही नई मशीनें उपलब्ध हो जाएंगी।

बेनीपुर के 22 दुकानदारों का रिपोर्ट निगेटिव : बेनीपुर। बेनीपुर बाजार के 22 फल एवं सब्जी विक्रेताओं की रैंडम सैंपल जांच गुरुवार को निगेटिव मिली है। बहेड़ा पीएचसी प्रभारी डॉ. अमरनाथ झा ने बताया कि एक जून को 22 सब्जी एवं फल विक्रेताओं की रैंडम जांच लेकर डीएमसीएच सैंपल भेजा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें