Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDMCH to Launch New Surgical Building with Corporate Hospital Facilities on February 17

कॉरपोरेट अस्पतालों जैसी सुविधा के लिए मरीजों का इंतजार खत्म

दरभंगा के डीएमसीएच में 17 फरवरी से नई सर्जिकल बिल्डिंग का संचालन शुरू होगा। इसमें इमरजेंसी, सीसीडब्ल्यू, और मेडिसिन ओपीडी की सुविधाएं होंगी। आधुनिक उपकरण और एयर कंडीशन्ड व्यवस्था के साथ, मरीजों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 15 Feb 2025 02:24 AM
share Share
Follow Us on
कॉरपोरेट अस्पतालों जैसी सुविधा के लिए मरीजों का इंतजार खत्म

दरभंगा। डीएमसीएच में कॉरपोरेट अस्पतालों जैसी सुविधाओं के लिए तरस रहे मरीजों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में 17 फरवरी से इमरजेंसी विभाग, सीसीडब्ल्यू और मेडिसिन ओपीडी के सर्जरी एवं ऑर्थोपेडिक ओपीडी का संचालन शुरू हो जाएगा। मरीजों के इलाज के लिए भवन में कॉरपोरेट अस्पतालों जैसी व्यवस्था है। दूर- दूर से आने वाले मरीजों का सेंट्रलाइज्ड एयर कंडिशन्ड भवन में इलाज होगा। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार के साथ शुक्रवार को न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में अंतिम तैयारियों का जायजा लिया। वहां की व्यवस्था देख वे संतुष्ट दिखीं। अधीक्षक की मौजूदगी में कई डमी मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया। सेंट्रलाइज्ड रजिस्ट्रेशन व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। इमरजेंसी के अलावा सीसीडब्ल्यू में अधीक्षक के सामने वहां लगे आधुनिक उपकरणों का डिमॉन्सट्रेशन दिया गया। मशीन के अलावा एयर कंडीशन दुरुस्त पाए गए। अधीक्षक ने सेंट्रलाइज्ड स्टेरलाइजेशन स्टेशन और कैजुअल्टी ऑपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया। दवा भंडार और पैथोलॉजी यूनिट भी दुरुस्त पाए गए। ओपीडी के मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए छह काउंटर की व्यवस्था की गई है। पुरुष, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, बच्चे, दिव्यांग और थर्ड जेंडर के लिए अलग-अलग निबंधन काउंटर की व्यवस्था की गई है। अधीक्षक ने बताया कि 17 फरवरी को विभिन्न विभागों का संचालन न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में शुरू हो जाएगा। पुराने ओपीडी से फर्नीचर की शिफ्टिंग का काम चल रहा है। रविवार की शाम तक सभी विभागों को पूरी तरह व्यवस्थित कर दिया जाएगा।

बता दें कि डीएमसीएच में मरीजों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है। वर्तमान इमरजेंसी भवन में जगह की कमी की वजह से मरीजों को वेटिंग रूम और बरामदे में ट्रॉली पर लिटाकर इलाज करना पड़ रहा है। अब सोमवार से न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में चाक- चौबंद व्यवस्था के बीच उनका

इलाज होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें