ऑनलाइन पंजीकरण और अपॉइंटमेंट जल्द
दरभंगा के डीएमसीएच में अब मरीजों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और डॉक्टर से अपॉइंटमेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है। इससे मरीज कहीं से भी अपनी पसंद के डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे, जिससे समय की बचत होगी।...
दरभंगा। डीएमसीएच में भी अब मरीजों के लिए एम्स की तरह ही ऑनलाइन पंजीकरण और डॉक्टर से अपॉइंटमेंट की सुविधा जल्द शुरू होने जा रही है। केंद्रीयकृत पंजीकरण की शुरुआत के बाद यह मरीजों के हित में उठाया गया दूसरा बड़ा कदम है। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की मदद से एम्स में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर को डीएमसीएच में भी उपलब्ध करा दिया गया है। इस सॉफ्टवेयर को अस्पताल की वेबसाइट से जोड़ा जाएगा। वेबसाइट का निर्माण अंतिम चरण में है। वेबसाइट के निर्माण के बाद मरीजों को पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट भी दोबारा ऑनलाइन मिलने लगेगी। वेबसाइट का निर्माण पूरा होते ही इसके संचालन के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर को ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस सुविधा के शुरू होते ही मरीज कहीं से भी अपना पंजीकरण और अपनी पसंद के डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकेंगे। साथ ही किसी भी जांच के लिए तय समय पर अपॉइंटमेंट लेकर घंटों इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। नई पहल मरीजों और आम जनता की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम साबित होगी। जल्द ही इस प्रणाली को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। बता दें कि अप्रैल में नए पंजीकरण सॉफ्टवेयर के लागू होने के बाद से हर प्रकार के मरीजों का डेटा और उनके इलाज की जानकारी एनएमआईसी को समय पर मिलने लगी है। साथ ही प्रतिदिन की इंजुरी रिपोर्ट को स्कैन कर सॉफ्ट कॉपी में अपडेट किया जा रहा है। इससे रिपोर्ट में किसी भी तरह की छेड़छाड़ और हेराफेरी की शिकायतों में कमी आई है।
मरीजों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही मरीजों को चिकित्सकों से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलने लगेगी। जांच के लिए अपॉइंटमेंट मिल जाएगा। इससे मरीजों की सुविधा बढ़ेगी और उनके समय की भी बचत होगी। अस्पताल की वेबसाइट का निर्माण अंतिम चरण में है।
-डॉ. अलका झा, अधीक्षक, डीएमसीएच
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।