Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDMCH Launches CT Scan Facility to Benefit Patients in Darbhanga

डीएमसीएच रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कैन शुरू होने से राहत

दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत की गई है। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने बताया कि मरीजों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। गरीब मरीजों के लिए जांच नि:शुल्क होगी। अन्य मरीजों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 6 May 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
डीएमसीएच रेडियोलॉजी विभाग में सीटी स्कैन शुरू होने से राहत

दरभंगा। डीएमसीएच के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भवन स्थित रेडियोलॉजी विभाग में सोमवार को अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने सीटी स्कैन मशीन को मरीजों की जांच के लिए सुपुर्द किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को कई आधुनिक सुविधाएं मिल रही हैं। सीटी स्कैन की सुविधा मिलने से मरीजों को काफी लाभ पहुंचेगा। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार झा ने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले मरीजों के लिए जांच नि:शुल्क उपलब्ध है। उन्हें लाल कार्ड, पीला कार्ड, राशन कार्ड और आय प्रमाणपत्र में से किसी एक को लेकर जांच के लिए आना होगा।

अन्य मरीजों के लिए न्यूनतम दर पर जांच उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर रेडियोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. इरफान अहमद सहित अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे। बता दें कि गरीबी रेखा से ऊपर के मरीजों को सीटी एंजियोग्राफी चेस्ट और एब्डोमेन जांच के लिए 4,500 रुपए देने होंगे। सीटी ब्रेन (कॉन्ट्रास्ट) की जांच 1,350 रुपए और सीटी ब्रेन (प्लेन) की जांच 880 रुपए में होगी। सीटी चेस्ट (कॉन्ट्रास्ट) की जांच 2,500 रुपए और प्लेन जांच 1,700 रुपए में होगी। सीटी सिस्टर्नोग्राफी/मायेलोग्राफी की जांच 2,475 रुपए और सीटी कोरोनरी एंजियो की जांच 5,427 रुपए में होगी। लोअर एब्डोमेन/पेल्विस (कॉन्ट्रास्ट) की जांच 2,200 व प्लेन जांच 1,500 रुपए में होगी। नेक/फैरिंक्स/लैरिंक्स (कॉन्ट्रास्ट) की जांच 1,870 रुपए और प्लेन जांच 1,500 रुपए में होगी। स्पाइन की सभी प्लेन जांच जैसे सर्वाइकल, डोर्सल, लंबर, सैक्रम आदि की दर 1,500 रुपए तय की गई है। अपर एब्डोमेन (कॉन्ट्रास्ट) की जांच 2,200 रुपए और प्लेन जांच 1,700 रुपए में होगी। होल एब्डोमेन (कॉन्ट्रास्ट) की जांच 4,500 रुपए और प्लेन जांच 3,000 रुपए में होगी। पैरा नसल साइनस (प्लेन) की जांच 900 रुपए और कॉन्ट्रास्ट जांच 1,600 रुपए में होगी। ऑर्बिट (प्लेन) की जांच 1,190 रुपए और कॉन्ट्रास्ट जांच 1,615 रुपए में होगी। हाथ-पैर की प्लेन जांच 1,700 रुपए और कॉन्ट्रास्ट जांच 2,253 रुपए में होगी। सीटी केयूबी (प्लेन) की जांच 2,600 रुपए, यूरोग्राफी 4,400 रुपए, थ्री डी सीटी रिकंस्ट्रक्शन 2,000 रुपए, कोरोनरी कैल्शियम स्कोरिंग 2,000 रुपए, एंजियोग्राफी एंटायर एओर्टा, पल्मोनरी और पेरिफेरल की जांच 5,625 रुपए में होगी। रीनल डोनर इवैल्यूएशन की जांच 6,900 रुपए में होगी। एचआरसीटी टेम्पोरल बोन की जांच 893 रुपए, सीटी गाइडेड कैथेटर ड्रेनेज 1,305 रुपए, सीटी गाइडेड एफएनएसी 1,200 रुपए और जोइंट (प्लेन) की जांच 2,200 रुपए में होगी। सीटी स्कैन की सुविधा केवल अस्पताल के ओपीडी, आकस्मिक विभाग और वार्ड में भर्ती मरीजों को ही मिलेगी। निजी नर्सिंग होम, क्लीनिक या निजी अस्पतालों के मरीजों की जांच नहीं की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें