एप्रोच रोड तैयार तो 10 को होगी शिफ्टिंग
डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में इमरजेंसी और सेंट्रल ओपीडी को 10 जनवरी को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने सड़क की दुरुस्ती के लिए दो दिन का समय दिया है। नए...
डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में 10 जनवरी को इमरजेंसी विभाग और सेंट्रल ओपीडी के शिफ्ट होने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने न्यू सर्जिकल भवन के एप्रोच रोड को दो दिनों के अंदर दुरुस्त करने को कहा है। सड़क दुरुस्त कर दी जाती है दोनों विभागों को दो दिनों में नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा। अधीक्षक ने उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार के साथ बुधवार को न्यू सर्जिकल बिल्डिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएमएसआईसीएल के अधिकारी भी वहां मौजूद थे। अधीक्षक ने सबसे पहले सेंट्रल स्ट्रेलाइजेशन यूनिट का निरीक्षण किया। डिमॉन्सट्रेशन में पाया गया कि यूनिट सही रूप से काम कर रहा है। इसके बाद उन्होंने नव निर्मित इमरजेंसी और सेंट्रल ओपीडी का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्था चाक चौबंद पाई गई। अधीक्षक ने बारी- बारी से ऑपरेशन थिएटर, सीसीडब्ल्यू आदि का निरीक्षण किया। इसके बाद निर्णय लिया गया कि निर्धारित समय सीमा में सर्जिकल बिल्डिंग के अप्रोच रोड की दुरुस्त कर दिया जाता है तो विभागों को वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।बता दें कि डीएमसीएच के इमरजेंसी और ओपीडी में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। फिलहाल जिस भवन में इमरजेंसी विभाग चल रहा है, वह वर्षों पुराना है। मरीजों की संख्या के सामने वहां जगह की काफी कमी है। न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में इमरजेंसी विभाग आधुनिक उपकरण और सुविधाओं से लैस है। वहां मरीजों को किसी कॉरपोरेट अस्पताल जैसी सुविधाएं मिलेंगी। पदभार ग्रहण करते ही नई अधीक्षक नए भवन में जल्द से जल्द इमरजेंसी और ओपीडी की शिफ्ट कराने में कामयाब रहती हैं तो इसे बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।