Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDMCH Deputy Superintendent Inspects Pediatric and Central OPD Staff Absences Noted

ड्यूटी से गायब मिले यूनिट हेड और आधा दर्जन कर्मी

दरभंगा में डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी के निर्देश पर उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने शिशु रोग विभाग और सेंट्रल ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई नर्सिंग स्टाफ और यूनिट हेड अनुपस्थित पाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 15 Feb 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
ड्यूटी से गायब मिले यूनिट हेड और आधा दर्जन कर्मी

दरभंगा। डीएमसीएच अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी के निर्देश पर उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को शिशु रोग विभाग और सेंट्रल ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सेंट्रल ओपीडी के ऑर्थोपेडिक विभाग में यूनिट हेड डॉ. राहुल रंजन अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। शिशु रोग विभाग में तीन सिस्टर इंचार्ज सहित करीब आधा दर्जन नर्सिंग स्टाफ ड्यूटी से नदारद पाए गए। उपाधीक्षक सुबह करीब 8.30 बजे अचानक शिशु रोग विभाग पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान निक्कू- एक, निक्कू-दो और पिक्कू में सिस्टर इंचार्ज अनुपस्थित पाई गईं। निक्कू- एक के निरीक्षण के दौरान नर्सिंग स्टाफ कविता कुमारी, आशा कुमारी, नीरज कुमार-दो और गुड़िया-दो ड्यूटी पर मौजूद नहीं पाए गए। उपाधीक्षक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वे अपनी रिपोर्ट अधीक्षक को सौंपेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें