Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDMCH Cleaning Management Handed Over to Umang Jeevika from December 1

सफाई व्यवस्था पहली से होगी जीविका के हाथों में

डीएमसीएच की सफाई व्यवस्था एक दिसंबर से उमंग जीविका को सौंपी जाएगी। अधीक्षक डॉ. अलका झा ने इस संबंध में पत्र जारी किया। जीविका पहले से न्यू सर्जरी बिल्डिंग और मातृ-शिशु अस्पताल में सफाई कर रही थी। सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 30 Nov 2024 12:31 AM
share Share
Follow Us on

डीएमसीएच की पूरी सफाई व्यवस्था एक दिसंबर से उमंग जीविका के हाथों में रहेगी। अधीक्षक डॉ. अलका झा ने शुक्रवार को इस संबंध में पत्र जारी कर जीविका को अस्पताल की सफाई व्यवस्था संभालने को कहा है। इससे पूर्व जीविका की ओर से न्यू सर्जरी बिल्डिंग, मातृ- शिशु अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सफाई की जा रही थी। बताया जाता है कि अधीक्षक को 25 नवंबर को पत्र लिखकर उमंग जीविका की ओर से अस्पताल के सभी विभागों में सफाई का काम शुरू करने का अनुरोध किया था। बता दें कि सरकार की ओर से कई महीने पूर्व अस्पताल की सफाई व्यवस्था को जीविका को देने का निर्देश दिया गया था। हालांकि जीविका की ओर से पूरे अस्पताल की सफाई व्यवस्था संभालने के लिए मोहलत मांगी गई थी। सफाई के मद्देनजर जीविका की ओर से किन विभाग और भवनों में सफाई करनी है, इसकी सूची अधीक्षक की ओर से उपलब्ध करा दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें