Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDMCH Blood Bank to Shift to New Surgical Building with Enhanced Facilities

लाइसेंस मिलते ही शिफ्ट होगा ब्लड बैंक: अधीक्षक

दरभंगा में डीएमसीएच का ब्लड बैंक जल्द न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा। पांचवीं मंजिल पर तैयार ब्लड बैंक में मरीजों को अफ्रेसिस मशीन की सुविधा मिलेगी। लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है। सेंट्रल...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 19 Feb 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
लाइसेंस मिलते ही शिफ्ट होगा ब्लड बैंक: अधीक्षक

दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में क्षेत्रीय ब्लड बैंक को जल्द शिफ्ट कर दिया जाएगा। भवन की पांचवीं मंजिल पर ब्लड बैंक बनकर तैयार है। वहां शिफ्ट होते ही मरीजों को अफ्रेसिस मशीन की भी सुविधा मिलने लगेगी। फिलहाल पूर्व की भांति ब्लड बैंक का संचालन ओल्ड सर्जिकल भवन में चल रहा है। अधीक्षक डॉ. शीला कुमारी ने बताया कि ब्लड बैंक को न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में शिफ्ट करने के लिए लाइसेंस की जरूरत है। लाइसेंस के लिए प्रक्रिया चल रही है। लाइसेंस मिलते ब्लड बैंक को न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा। वहां अफ्रेसिस मशीन की भी सुविधा मिलेगी। सेंट्रल ओपीडी में दूर हुई जगह की कमी

डीएमसीएच के सेंट्रल ओपीडी से कई विभागों को न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिए जाने से वहां जगह की कमी दूर हो गई हैं। मंगलवार को रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी तरफ की अफरातफरी नहीं रही। कतार में खड़े होकर मरीज बिना किसी परेशानी के निवेदन कराते देखे गए। दवा काउंटर पर भी मरीजों को परेशानी नहीं हुई। बता दें कि सर्जरी, ऑर्थोपेडिक और मेडिसिन विभाग के ओपीडी शिफ्ट हो जाने से ओपीडी में जगह की कमी दूर हो गई है। फिलहाल वहां चर्म रोग, मानसिक रोग, ईएनटी, नेत्र विभाग, शिशु रोग विभाग, टीबी एंड चेस्ट विभाग, पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर और पीएसएम विभाग का संचालन पूर्व की तरह हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें