Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDM Orders Demolition of Illegal Structures in Bahadurpur

खैरा गांव में दर्जनभर अस्थाई निर्माण को कराया गया खाली

डीएम के आदेश पर बहादुरपुर में अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया है। सीओ निश्चल प्रेम ने लोगों को चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द अतिक्रमण खाली करें। कुछ लोगों ने अपनी जगहें खाली कर दीं, जबकि कुछ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSun, 22 Dec 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on

लहेरियासराय। डीएम के आदेश पर बहादुरपुर सीओ निश्चल प्रेम ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले देकुली-सिसौनी सड़क पर अतिक्रमण किए लोगों के बीच माइकिंग कराई। उन्हें चेतावनी दी गयी कि जल्द से जल्द आप लोग अतिक्रमण को खाली कर दें। कुछ लोगों ने तो स्वयं अतिक्रमित जगह को खाली कर दिया। उसके बाद जिन लोगों ने अतिक्रमित जगह को नहीं खाली किया था उनके खिलाफ शनिवार को कार्रवाई की गई। बुलडोजर के साथ सीओ व कर्मचारी सुधीर सिंह सड़क पर स्थित खैरा गांव पहुंचे। वहां सड़क किनारे बने हुए अस्थाई निर्माण को बुलडोजर की मदद से हटाया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिर से जगह को अतिक्रमित किया जाता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें