खैरा गांव में दर्जनभर अस्थाई निर्माण को कराया गया खाली
डीएम के आदेश पर बहादुरपुर में अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया है। सीओ निश्चल प्रेम ने लोगों को चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द अतिक्रमण खाली करें। कुछ लोगों ने अपनी जगहें खाली कर दीं, जबकि कुछ के...
लहेरियासराय। डीएम के आदेश पर बहादुरपुर सीओ निश्चल प्रेम ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने सबसे पहले देकुली-सिसौनी सड़क पर अतिक्रमण किए लोगों के बीच माइकिंग कराई। उन्हें चेतावनी दी गयी कि जल्द से जल्द आप लोग अतिक्रमण को खाली कर दें। कुछ लोगों ने तो स्वयं अतिक्रमित जगह को खाली कर दिया। उसके बाद जिन लोगों ने अतिक्रमित जगह को नहीं खाली किया था उनके खिलाफ शनिवार को कार्रवाई की गई। बुलडोजर के साथ सीओ व कर्मचारी सुधीर सिंह सड़क पर स्थित खैरा गांव पहुंचे। वहां सड़क किनारे बने हुए अस्थाई निर्माण को बुलडोजर की मदद से हटाया। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिर से जगह को अतिक्रमित किया जाता है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।