Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDistrict Talent Search Competition Launched in Benipur by Sagar Navdiya

जिला परिषद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 24 से

बेनीपुर में जिला परिषद सदस्य सह शिक्षा समिति अध्यक्ष सागर नवदिया ने जिला परिषद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पोस्टर लान्च किया। यह प्रतियोगिता 24 नवंबर को रमौली पंचायत में होगी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 16 Nov 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on

बेनीपुर। जिला परिषद सदस्य सह शिक्षा समिति अध्यक्ष सागर नवदिया ने शनिवार को जिला परिषद प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का पोस्टर लान्च किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के स्वायत्त संस्था जिला शिक्षा समिति के तत्वावधान में बेनीपुर के विभिन्न पंचायतों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 24 नवंबर को रमौली पंचायत में प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। क्रमबद्ध विभिन्न पंचायतों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। इस प्रतियोगिता का आयोजन करने का मूल उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के बच्चे को प्रतिस्पर्धी बनाना है। प्रत्येक पंचायत में प्रथम पुरुस्कार लैपटॉप, द्वितीय रेंजर साइकिल, तृतीय स्मार्ट वॉच, टॉप चार से लेकर 10 तक के छात्रों को स्टडी टेबल एवं 11 से 50 तक के प्रतिभागी को स्कूल बैग एवं अन्य प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्रवेश शुल्क मात्र 10 रुपये रखा गया है। मिथिलावादी कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में एमएसयू के प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा, रजनीश प्रियदर्शी, कृष्णानंद मिश्र, रोहित मिश्र, दीपक डायना, झमेली राम, पप्पू मिश्र, गौतम झा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें