निरीक्षण में डीएम को तीन डॉक्टर मिले नदारद
बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल में डीएम राजीव रौशन ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन डॉक्टर नदारद मिले। उन्होंने भर्ती मरीजों से इलाज की जानकारी ली और दवा भंडार के पंजीकरण पर निर्देश दिए। अस्पताल में...
बेनीपुर। अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर के औचक निरीक्षण डीएम राजीव रौशन ने बुधवार को करने के दौरान तीन डॉक्टर नदारद मिले। घंटों की निरीक्षण में भर्ती मरीज से इलाज के बारे में जानकारी ली। दवा भंडार पंजी संधारित करने सहित कई कई आवश्यक निर्देश दिया। करीब एक बजे डीएम अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। अस्पताल की साफ सफाई, इंदौर और आउटडोर में इलाज करा रहे मरीज से इलाज के बारे में जानकारी लिया। विभिन्न जांच के बारे में भी जानकारी ली। अस्पताल में सामान्य मरीज का अल्ट्रासाउंड नहीं होने के संबंध में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ कुमारी भारती ने डॉक्टर की पोस्टिंग नहीं होने की जानकारी दी। बताया गया कि सिर्फ गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड किया जाता है। डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी की उपस्थिति पंजी के निरीक्षण में डॉ नरेश कुमार सुमन, डॉ अविनाश (मुरक्षक), डॉ विकास वैभव नदारत मिले। प्रभारी ने बताया कि बीते चार माह से डॉ अविनाश जबकि दो वर्षों से डॉ विकास कुमार वैभव अस्पताल से नदारत है। डीएम ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया। डीएम के साथ एसडीएम शंभूनाथ झा भी थे। मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार सिंह, डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।