निर्देश : पंचायत की योजनाओं को जल्द करें पूर्ण
लहेरियासराय में बहादुरपुर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों ने 2025-26 की ग्राम पंचायत विकास योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि 15वीं और षष्ट राज्य वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं के लिए...
लहेरियासराय। बहादुरपुर प्रखंड के जनप्रतिनिधि भवन में शनिवार को वर्ष 2025-26 में होने वाली ग्राम पंचायत विकास योजना के क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की गई। इसमें 15वीं वित्त आयोग व षष्ट राज्य वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं पर चर्चा हुई। प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सभी पंचायतों को जल्द से जल्द ग्राम पंचायत विकास योजना से संबंधित काम को पूरा करने का निर्देश दिया। इस पर पंचायत के प्रतिनिधियों ने कहा कि विभाग के ई पंचायत पोर्टल पर जो बाजार मूल्य (एसओआर) तय किया गया है वह बहुत कम है। इस कारण वे लोग काम नहीं करवा पाते हैं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 व 23-24 में जो भी राशि इस मद में आई है वे लोग इस राशि को खर्च नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि बाजार मूल्य से विभाग द्वारा तय किया गया मटेरियल का मूल्य काफी कम है। उन लोगों ने कहा कि इस कारण पंचायत के विकास काम बाधित है और राशि ज्यों की त्यों खाते में पड़ी हुई है। अगर विभाग द्वारा बाजार मूल्य के समतुल्य मटेरियल की दर निर्धारित कर दी जाती है तो वे लोग योजनाओं का क्रियान्वयन कर पंचायत का विकास कर पाएंगे। मौके पर जिला पंचायत संसाधन केंद्र के नोडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, लेखापाल, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, मुखिया श्याम नंदन यादव, बसंत कुमार झा, नागेश्वर पासवान, दयाराम मुखिया, सुरेश कामत इत्यादि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।