फरार अभियुक्तों को करें गिरफ्तार
मिथिला क्षेत्र की पुलिस उप महानिरीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने दरभंगा जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए त्वरित...
मिथिला क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने अपने कार्यालय कक्ष मे कांडों के अनुसंधानकर्ता एवं दरभंगा जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान जिले के कई थानाध्यक्ष भी उपस्थित थे। उन्होंने जिले के सभी थानों का गंभीर और शीर्ष लंबित कांडों की बारीकी से समीक्षा की। समीक्षा के उपरांत उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। डीआईजी ने कहा कि थानावार अभियुक्तों की सूची बनायें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।