ग्लोबल हेल्थ केयर ने निकाली जागरूकता रैली
दरभंगा में ग्लोबल हेल्थकेयर ने मधुमेह दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली का आयोजन किया। विधायक संजय सरावगी ने रैली का उद्घाटन किया। डॉ. नवीन कुमार ने मधुमेह के खतरे और रोकथाम पर चर्चा...
दरभंगा। ग्लोबल हेल्थकेयर विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर मधुमेह को हराने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए सुबह सात बजे ग्लोबल हेल्थकेयर से लेकर रहमगंज नाका न छह, कर्पूरी चौक, अल्लपट्टी चौक से ग्लोबल हॉस्पिटल तक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को रवाना नगर विधायक संजय सरावगी ने झंडा दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि मधुमेह दिवस पर लोगों को जागरूक करने का ग्लोबल हेल्थ केयर एंड डायबिटीज रिसर्च सेंटर के डॉ. नवीन कुमार का अच्छा प्रयास है। डॉ. नवीन कुमार ने डायबिटीज के खतरे और रोकथाम टाइपद्वन टाइप टू डायबिटीज और इंसुलिन रेजिस्टेंस को लेकर बात की और लोगों को प्रेरित किया। उसके बाद नि:शुल्क मधुमेह शिविर लगाया गया जिसमें फास्टिंग, किडनी, लीवर, रक्तचाप और बीएमआई जांच की गई। दरभंगा शहर के डॉक्टरों के साथ मधुमेह दिवस के थीम पर सम्मेलन भी हुआ। इसमें रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र कुमार, डॉ. मणि शंकर, एसबी गुप्ता, भाजपा जिला महामन्त्री अंकुर गुप्ता, डॉ. हरि दामोदर सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।