Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDharna at Hayaghat for operation of passenger trains

पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन के लिए हायाघाट में धरना

हायाघाट | संवाद सूत्र पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 12 Jan 2021 03:24 AM
share Share

हायाघाट | संवाद सूत्र

पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने, एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फिर से जारी रखने एवं टिकट घर से सामान्य एवं मासिक टिकटों की बिक्री फिर से शुरू करने आदि मांगों के समर्थन में सोमवार को हायाघाट दैनिक यात्री संघ के सदस्यों ने रणधीर झा के नेतृत्व में हायाघाट स्टेशन पर उपवास कर धरना दिया। धरनार्थियों का कहना है कि कोविड-19 की बंदी के बाद दुबारे सभी सरकारी- निजी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज, न्यायालय एवं अन्य व्यवसाय समेत सभी संस्थानों को खोल दिया गया लेकिन कोविड का बहाना बनाकर ट्रेनों को बंद रखा हुआ है। यह अव्यवहारिक है। पैसेंजर ट्रेनों की परिचालन के अभाव में लोग अपने गंतव्य तक पहुंच नहीं पा रहे हैं। इस पर रेलवे को विचार करना चाहिए। संघ के संयुक्त सचिव सह लोजपा नेता रणधीर झा के अनुसार अगर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन एवं एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव फिर से पूर्व की भांति नहीं किया गया तो आगामी दिनों में वे मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय पर धरना देंगे। हालांकि 11 बजे शुरू हुआ धरना कार्यक्रम दो बजे डीआरएम के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। हायाघाट स्टेशन प्रबंधक ने उन्हें सूचना दी कि डीआरएम ने आश्वासन दिया है कि दो दिनों बाद दो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय पुलिस समेत रेल पुलिस भी मौजूद थी। धरनार्थियों में राजद नेता तहसीन आलम समेत संघ के सचिव राकेश कुमार तिवारी,शत्रुध्न यादव, चंद्रबली झा, कैलाश मोची, घनश्याम यादव, रामवृक्ष पासवान, लालबाबू यादव, मो. अफजल, नौशाद आलम एवं दीपांकर झा शामिल थे। धरना शांतिपूर्ण समाप्त हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें