देवना-चिकनी पथ का शुरू हुआ कालीकरण

बेनीपुर | निज संवाददाता पांच प्रखंड के ग्रामीण इलाका को जिला मुख्यालय से जोड़ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 24 May 2021 04:00 AM
share Share

बेनीपुर | निज संवाददाता

पांच प्रखंड के ग्रामीण इलाका को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली ग्रामीण लाइफ लाइन सड़क चिकनी-शिवराम-नेहरालुलहवा चौक-कुंभरौल-देवना पथ की कालीकरण कार्य रविवार को जगदीशपुर से शुरू कर दी गई है। 30 जून तक पूरे सड़क की काली कर्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पथ प्रमंडल दरभंगा के कार्यपालक अभियंता पवन कुमार सिंह ने सड़क की कालीकरण कार्य का निरीक्षण करने के बाद बताया कि जगदीशपुर से चिकनी तक प्रथम फेज में 10 किलोमीटर कालीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में जगदीशपुर से बाजीतपुर-कुंभरौल-देवना तक कालीकरण किया जाएगा। पूरे 29 किलोमीटर सड़क में नौ किलोमीटर पीक्यूसी ढ़लाई पूरी हो चुकी है। 16 पुल-पुलिया में 10 बन गया है तथा छह का कार्य प्रगति पर है। पुल का कार्य 15 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। सड़क की प्राक्कलित राशि 29 करोड़ 35 लाख है। उन्होंने कहा कि संबंधित निर्माण एजेंसी को 30 जून तक 29 किलोमीटर सड़क में कालीकरण कार्य पूरा करने की कड़ी हिदायत दी गयी है। उन्होंने सड़क की मजबूती करण पर विशेष ध्यान देने को कहा है। यह पथ दरभंगा सदर, बेनीपुर, मनीगाछी, अलीनगर एवं तारडीह प्रखंड होकर गुजरती है। इन प्रखंड के लोगों को जिला मुख्यालय की दूरी काफी कम हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें