Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDengue Outbreak Three Patients Admitted at DMCH Medication Shortage Reported

मां-बेटी सहित डेंगू के तीन मरीज भर्ती

दरभंगा में डीएमसीएच के डेंगू वार्ड में तीन मरीजों को भर्ती कराया गया है। समस्तीपुर के नीलम देवी और उनकी बेटी प्रीति तथा दिनेश पासवान की पत्नी तेतरी देवी को इलाज के लिए भेजा गया। हालांकि, वार्ड में...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाSat, 2 Nov 2024 12:43 AM
share Share

दरभंगा। डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग स्थित डेंगू वार्ड में तीन मरीजों को दाखिल कराया गया। समस्तीपुर के वारिसनगर थाने के किशनपुर बैकुंठ अभय सिंह की पत्नी नीलम देवी (42) को रविवार को बुखार हुआ। उनका उपचार चल ही रहा था कि मंगलवार को बेटी प्रीति सिंह भी बीमार पड़ गई। इसके बाद बुधवार को मां-बेटी ने समस्तीपुर सदर अस्पताल में चेकअप कराया। वहां से डाक्टरों ने उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया। इमरजेंसी विभाग में जांच के बाद डाक्टरों ने इन्हें डेंगू वार्ड में शिफ्ट कर दिया। परिजनों ने बताया कि प्रीति बीए पार्ट-टू की छात्रा है और समस्तीपुर में ही पढ़ती है। मां नीलम देवी गृहिणी है। उन्होंने बताया कि जिले से बाहर आवागमन भी नहीं किए हैं। साथ ही घर के अलग-बगल में जलजमाव भी नहीं है। इसके बावजूद डेंगू ग्रसित हो गए हैं। तीसरी मरीज समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी दिनेश पासवान की पत्नी तेतरी देवी (43) है जिन्हें समस्तीपुर सदर अस्पताल से रेफर करने पर बुधवार शाम भर्ती कराया गया है। इनकी पुत्री आशा देवी ने बताया कि सब कुछ ठीक है, पर करीब 450 रुपये की दवा खरीदनी पड़ रही है। ऐसी ही बातें अन्य परिजनों ने भी बतायी। सूत्रों के अनुसार, 100 एमएल एनएस सहित डेंगू की कई दवा और इंजेक्शन विभाग में उपलब्ध नहीं है। इसे बाहर से मरीजों को खरीदकर लाना पड़ता है। बता दें कि पिछले अक्टूबर में डेंगू के 25 मरीजों उपचार हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें