जिला प्रशासन से पशुओं के लिए आश्रय स्थल की मांग
शहर के शास्त्री चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम कक्ष में तीन दिन से एक बछड़ा असहाय अवस्था में पड़ा...
शहर के शास्त्री चौक स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम कक्ष में तीन दिन से एक बछड़ा असहाय अवस्था में पड़ा था। इसकी जानकारी शहर के सामाजिक सरोकार से जुड़े युवा उज्ज्वल कुमार को सोमवार को सोशल साइट से मिली। इसके बाद उन्होंने पशु चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने मौके पर आकर बछड़े का समुचित उपचार कर उसे दवा भी उपलब्ध करायी।
डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि दवा और रोटी खाकर बछड़े की स्थिति पहले से बेहतर है। उज्ज्वल ने अगल-बगल के लोगों को बछड़े के ठीक हो जाने तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की अपील की। ज्ञातव्य हो कि इससे पहले भी पशु क्रूरता निवारण समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य के नाते भी उज्ज्वल ने डीएम के समक्ष गोशाला के मिर्जापुर या गंगवारा स्थित विशाल भूभाग पर पशुओं के लिए आश्रय स्थल का निर्माण एवं अनुमंडल स्तर पर पशु एम्बुलेंस की मांग को उठा चुके हैं। उनकी इस मांग पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।