Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDemand for Enrollment in Distance Education at Lalit Narayan Mithila University

डीडीई को चालू करने की कराकाट सांसद ने उठायी मांग

दरभंगा में भाकपा (माले) के नेता राजाराम सिंह ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में दूरस्थ शिक्षा में नामांकन शुरू करने की मांग की है। उन्होंने बिहार की शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 16 Jan 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अधीन संचालित दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नामांकन चालू करने की मांग करते हुए भाकपा (माले) संसदीय दल नेता सह काराकाट सांसद राजाराम सिंह ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र भेजा है। सांसद ने कहा है कि शिक्षा के क्षेत्र में बिहार पिछड़ा राज्य है। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने के लिए बिहार के विभिन्न विवि में दूरस्थ शिक्षा की शुरुआत की गई जो कुछ समय पूर्व तक संचालित हो रहे थे, लेकिन कुछ सालों से सभी संचालित केंद्रों में नामांकन पर रोक लगा दी गयी है। देश के अंदर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का समान मानक होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नैक एक संस्थानिक गुणवत्ता विकास का मूल्यांकन मानक है। बिना नैक मूल्यांकन के हजारों संस्थानों में पठन-पाठन हो रहा है। नैक ग्रेड संचालन के गुणवत्ता मानक है तो बी प्लस प्लस प्राप्त संस्थान पठन-पाठन से वंचित क्यों हो रहे हैं, इसे देखना जरूरी है। उन्होंने लनामिवि में चालू सत्र से दूरस्थ माध्यम में नामांकन लेने की अनुमति प्रदान करने की मांग करते हुए राज्य के अन्य विवि में दूरस्थ शिक्षा व्यवस्था चालू करने का निर्देश जारी करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें