Hindi Newsबिहार न्यूज़दरभंगाDemand for Construction of Darbhanga AIIMS with 2000-3000 Beds by Former Minister
तीन हजार बेड का हो एम्स : फातमी
पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने खाजासराय में प्रेस वार्ता कर दरभंगा एम्स को दो-तीन वर्षों में बनाने की मांग की। उन्होंने इसे 700 बेड के बजाय 2000-3000 बेड का बनाने की आवश्यकता बताई और कहा...
Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 13 Nov 2024 01:29 AM
Share
लहेरियासराय। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राजद के वरिष्ठ नेता मो. अली अशरफ फातमी ने मंगलवार को खाजासराय में प्रेस वार्ता कर दरभंगा एम्स को दो-तीन वर्षों में बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसे 700 बेड का नहीं बल्कि ढाई से तीन हजार बेड का बनना चाहिए। कहा कि पिछले नौ वर्षों से एनडीए की सरकार ने जमीन का बहाना बनाकर एम्स को लटकाए रखा। जब तेजस्वी यादव सरकार में आए तो दरभंगा एम्स के लिए जमीन मुहैया करायी। वहीं दरभंगा एयरपोर्ट के टर्मिनल जल्द से जल्द निर्माण शुरू किया जाए। इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।