न्यू सर्जरी बिल्डिंग में इमरजेंसी की शिफ्टिंग टली
दरभंगा के डीएमसीएच में न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में इमरजेंसी और ओपीडी की शिफ्टिंग एक बार फिर टल गई है। निरीक्षण में कई कमियां पाई गईं, जिसमें एयर कंडीशनिंग और वायरिंग की समस्याएं शामिल हैं। बीएमएसआईसीएल...
दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में इमरजेंसी, सीसीडब्ल्यू और ओपीडी की शिफ्टिंग एक बार फिर टल गई है। अधीक्षक डॉ. अलका झा ने उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार और विभिन्न विभागाध्यक्षों की मौजूदगी में मंगलवार को भवन का जायजा लिया। इस दौरान वहां कुछ कमियां पाई गईं। बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों ने कमियों को दूर करने के लिए दिसंबर के पहले सप्ताह तक का समय मांगा। अवधि पूरी होने के बाद दोबारा निरीक्षण के बाद विभागों को न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया जाएगा। न्यू सर्जिकल बिल्डिंग का निरीक्षण करने अधीक्षक अपनी टीम के साथ सुबह करीब 11.30 बजे वहां पहुंचीं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बारीकी से वहां की व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान नवनिर्मित इमरजेंसी और सीसीडब्ल्यू वार्ड में सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनर काम नहीं कर रहा था। चिकित्सकों ने बताया कि वार्ड चारों तरफ से बंद हैं। इस वजह से एयर कंडीशनर और वेंटिलेशन बिना मरीजों को रखना संभव नहीं हो पाएगा।
वहीं दूसरी ओर वायरिंग को लेकर भी कुछ समस्याएं सामने आईं। इलेक्ट्रिक बोर्ड में 16 एम्पीयर का प्लग प्वाइंट लगा पाया गया। बड़े उपकरणों के संचालन के लिए 60 एम्पीयर से अधिक के पावर प्लग प्वाइंट की आवश्यकता बताई गई। शौचालय टैंक निर्माण का काम भी अभी तक पूरा नहीं होने की वजह से विभागाध्यक्षों के साथ बैठक के बाद तत्काल विभागों के शिफ्टिंग को टाल दिया गया। बैठक में निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ. हरि दामोदर सिंह, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, ऑर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष डॉ. गोविंद जी, मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ. विन्यानंद झा सहित कॉरपोरेशन के अधिकारी शामिल थे।
अधीक्षक डॉ. अलका झा ने बताया कि वे जल्द से जल्द इमरजेंसी को न्यू सर्जरी बिल्डिंग में शिफ्ट कराने को तत्पर हैं। निरीक्षण में कुछ कमियां सामने आईं हैं। बीएमएसआईसीएल के अधिकारियों ने उन्हें दूर करने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा है। कमियां दूर होते ही मेडिसिन, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक, आई और ईएनटी विभागों की इमरजेंसी को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। सर्जरी और ऑर्थोपेडिक विभाग के ओपीडी का संचालन भी न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।