एमएसयू और विवि प्रशासन की वार्ता रही बेनतीजा
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने छात्र हित के लिए 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की है। दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी है। विवि प्रशासन ने...
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की छात्र हित से जुड़ी 21 सूत्री मांगों को लेकर शुरू की गयी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। विवि प्रशासन की ओर से वार्ता की पहल की गई, लेकिन वार्ता असफल रही। अनशनकारियों ने कहा कि उनका आंदोलन मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा। आंदोलन के दूसरे दिन अनशनकारियों की हालत में गिरावट दर्ज की गई। विवि की मेडिकल टीम अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है। भूख हड़ताल पर बैठे एमएसयू के विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी और विवि महासचिव आदर्श मिश्रा ने कहा कि संगठन विगत कई सालोंसे विश्वविद्यालय में छात्र हित के मुद्दों को लेकर आंदोलन करता आया है और विवि प्रशासन को कई बदलावों के लिए मजबूर भी किया है। कहा कि हमारी सभी मांगें छात्र हित से जुड़ी हैं। मिथिला क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए संगठन संकल्पित है।
धरना स्थल पर भूख हड़ताल के समर्थन में जुटे एमएसयू के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन कुमार, विवि संयोजक अमन सक्सेना, सुमित मांउबेहटिया, अमित मिश्रा, संदीप सिंह, मुस्कान कुमारी, पल्लवी कुमारी, शुभम कुमार, राजेश मंडल, अमित मिश्रा, कुंदन भारती आदि ने कहा कि 21 सूत्री मांगों में छात्रसंघ चुनाव, यूजी-पीजी के नियमित सत्र, कॉलेजों में ड्रेस कोड व छात्रावासों का निर्माण, एससी-एसटी छात्र और सभी वर्ग की छात्राओं को मुफ्त शिक्षा लागू करने, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय एवं सीएम लॉ कॉलेज को पनु: चालू करने सहित सभी मांगें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं छात्र हित से जुड़े हैं। इन मांगों पर पूर्व में कई बार विवि प्रशासन आश्वासन देकर टालमटोल की नीति अपनाता रहा है। इस बार जब तक मांगें पूरी नहीं की जाएगी, आंदोलन समाप्त नहीं होगा। एमएसयू कार्यकर्ताओं ने बताया कि विवि प्रशासन की ओर से परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा और उप परीक्षा नियंत्रक (सामान्य शिक्षा) डॉ. इंसान अली ने धरना स्थल पहुंच कर विभिन्न मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया, लेकिन वार्ता आंदोलन समाप्त कराने में सफल नहीं रही। भूख हड़ताल के समर्थन में सत्यम कुमार यादव, दीनबंधु झा, पिंटू कुमार, अभिषेक कुमार झा, सौरभ, सोनू यादव, शुभम, आदर्श राय, विश्वनाथ कुमार, नदीम रहमान, सुमित कुमार, मुस्कान, पल्लवी, शिवम सिंह, कुंदन भारती, अमरेश कश्यप, प्रतिक सत्संगी, सोनू झा, अंकित झा, अमित मिश्रा, सुलेखा, आकांक्षा, गोपाल ठाकुर, अजित झा, सूरज ठाकुर, अरविन्द कुमार, मुकुंद झा, गोविन्द झा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।