Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga University Staff Pensioners Protest Over Salary Issues

पेंशनर शिक्षकेतर कर्मियों का आंदोलन आज से

दरभंगा के संस्कृत विवि में शिक्षकेतर कर्मचारी पेंशनर्स समाज 25 फरवरी से आंदोलन शुरू करेगा। वेतन निर्धारण में न्यायालय के आदेश का पालन करने की मांग की गई है। पीवीसी ने कर्मियों का वेतन कम कर दिया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 24 Feb 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
पेंशनर शिक्षकेतर कर्मियों का आंदोलन आज से

दरभंगा। संस्कृत विवि में शिक्षकेतर कर्मचारी पेंशनर्स समाज भी 25 फरवरी से आंदोलनरत होगा। विवि प्रशासन को इसका अल्टीमेटम पूर्व में ही दे दिया गया था। कुलपति को सौंपे ज्ञापन में वेतन निर्धारण मामले में न्यायादेश के अनुपालन की मांग की गई है। अध्यक्ष रघुनंदन लाल कर्ण एवं संगठन सचिव अमरनाथ शर्मा ने बताया कि वेतन सत्यापन कोषांग (पीवीसी) ने मनमाने ढ़ंग से सभी कर्मी एवं पेंशनधारियों का वेतनमान कम कर दिया है। इसके समाधान के लिए विवि स्तर पर समीक्षा समिति बनाई गई, लेकिन समिति अब तक कोई निर्णय नहीं ले सकी है। विवि के कर्मी एवं सेवानिवृत कर्मी पीवीसी के विरूद्ध उच्च न्यायालय में याचना दर्ज करा चुके हैं, जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय ने पीवीसी के निर्धारित वेतन को निरस्त करते हुए विवि स्तर पर परिनियमानुसार गठित अनुमोदन, वेतन निर्धारण एवं वरीयता समिति से अनुशंसित वेतन की स्वीकृति दी है। वर्तमान में विवि प्रशासन ने शपथ पत्र भर कर देने का निर्देश दिया है जो उचित नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें