Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDarbhanga University Hunger Strike Ends After Positive Dialogue with Administration

स्नातक व पीजी का रिजल्ट घोषित किया जायेगा 30 जून तक

दरभंगा में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से 21 सूत्री मांगों के समर्थन में शुरू की गई भूख हड़ताल तीन दिन बाद समाप्त हो गई। विवि प्रशासन के सकारात्मक वार्ता के बाद अनसनकारी छात्रों को जूस पिलाकर अनशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 17 Jan 2025 10:33 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा। लनामिवि परिसर में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से 21 सूत्री मांगों के समर्थन में गत बुधवार से शुरू हुई बेमियादी भूख हड़ताल तीसरे दिन शुक्रवार को विवि प्रशासन के सकारात्मक वार्ता के बाद समाप्त कर दी गयी। अनसनकारी विवि अध्यक्ष अनिश चौधरी और महासचिव आदर्श मिश्रा को कुलपति प्रो. संजय चौधरी व परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा ने जूस पिलाकर अनसन समाप्त करवाया। आंदोलन में उपस्थित संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, राष्ट्रीय महासचिव वीरेन कुमार, विवि संयोजक अमन सक्सेना, अध्यक्ष अनिश चौधरी व महासचिव आदर्श मिश्रा ने कहा कि संगठन ये मांगें पिछले पांच सालों से कर रहा था। भूख हड़ताल के बाद परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा, डीएसडब्ल्यू प्रो. विजय कुमार यादव व उप कुलानुशासक प्रो. कामेश्वर पासवान वार्ता करने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे।

अधिकारियों की उपस्थिति में बारी-बारी से सभी मांगों पर वार्ता की गयी। विवि के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि छात्रसंघ का चुनाव मई-जून तक संपन्न कर लिया जायेगा। स्नातक तीसरे वर्ष और पीजी फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट 30 जून तक दे दिया जायेगा। रिक्त पदों पर प्रोफेसर-कर्मचारी और लाइब्रेरियन की बहाली के लिए संगठन के पत्र को राजभवन भेजा जायेगा। विवि में साइन बोर्ड परीक्षा विभाग से लगाना शुरू किया जायेगा। साथ ही पूछताछ काउंटर को आज ही चालू कर दिया गया है।

इसके अलावा विवि में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के लिए छात्र संगठन के साथ बैठक कर ठोस निर्णय लिया जायेगा। विवि प्रांगण में छात्रों के लिए प्रतीक्षालय, शौचालय और शुद्ध पेयजल की व्यस्था को जल्द सही कर लिया जाएगा। सभी कॉलेजों का नाम मिथिलाक्षर में लिखा जाए, इसके लिए प्रधानाचार्यों को पुन: पत्र लिखा जाएगा। कुलपति समेत सभी कर्मचारी ससमय कार्यालय में उपस्थित होंगे। विभिन्न कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई चालू हो इसके लिए विवि प्रशासन अपने स्तर से पहल करेगा। पीजी नामांकन में प्रवेश परीक्षा के लिए काम शुरू किया जाएगा। डिस्टेंस और लॉ के पढ़ाई लिए विवि पहल करेगा। दीक्षांत समारोह का आयोजन मई में कर लिया जायेगा। एमएमटीएम, एनजेएम एवं आरबी जलान कॉलेज को सरकारी कॉलेज की मान्यता के लिए पत्राचार किया जायेगा। जेएन कॉलेज और आरके कॉलेज, मधुबनी का छात्रसंघ कार्यालय बंद कर दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि विवि में स्वर्ण जयंती पार्क चालू कर दिया गया है। सभी छात्र संगठनों का आईडी कार्ड निर्गत करने के लिए प्रयास किया जाएगा। संगीत विभाग में बेंच-डेस्क की संख्या बढ़ा दी जायेगी। मिथिला विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा मिले, इसके लिए राजभवन से पत्राचार किया जाएगा। इसके बाद कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, कुलसचिव डॉ. अजय पंडित, कुलानुसाशक प्रो. अजय नाथ झा, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा, उप कुलानुसाशक प्रो. कामेश्वर पासवान व सीएम साइंस कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार चौधरी ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर अनशन समाप्त करवाया।

इस आंदोलन में संदीप सिंह, शुभम कुमार, प्रतीक सत्संगी, अभिषेक कुमार झा, सत्यम कुमार यादव, सुमित मांउबेहटिया, राजेश मंडल, गोपाल ठाकुर, अंकित झा, मनीष सिंह, अमन झा, लीलाधर यादव, चंदू मिश्रा, मुस्कान कुमारी, अमृता राय, कुमकुम कुमारी, खुशी, निर्भय पंडित, अमरेश कश्यप, दीपक झा, आशीष साहू, शशिनाथ पोद्दार, किशन कुमार झा, सुजाता, संजीवन, जिज्ञासा सत्संगी, श्रुति कुमारी, वर्षा कुमारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें